इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘मैं वहां मिलूंगी तुम्हें…’

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को दुनिया से अलविदा कहे एक महीना हो गया है। उनका परिवार उन्हें हर रोज याद करता है। उनका बेटा हर रोज उनके साथ जुडी यादों को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को दुनिया से अलविदा कहे एक महीना हो गया है। उनका परिवार उन्हें हर रोज याद करता है। उनका बेटा हर रोज उनके साथ जुडी यादों को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है। हाल ही इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने एक बार फिर इमोशनल पोस्ट के साथ तस्वीरें शेयर कर दी है। यह पोस्ट सभी को भावुक कर देने वाली है।

सुतापा सिकदर ने फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा है, ‘यहां से बहुत दूर हर सही और गलत के आगे एक खाली मैदान है। मैं वहां मिलूंगी तुम्हें। जब हमारी आत्मा घास पर चैन से लेटेगी और दुनिया बातें करके थक चुकी होगी। ये बस कुछ ही समय की बात है। मिलेंगे बातें करेंगे। तुमसे दोबारा मिलने तक।’

इरफान खान की कैंडिड तस्वीरें है। सुतापा और इरफान की तस्वीर किसी पार्क में ली हुई है। इन तस्वीरों में इरफान घास पर लेते हुए है और दूसरी तस्वीर में अपनी पत्नी सुतापा के संग सेल्फी ले रहे है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बता दें, 53 साल के इरफान कोलोन इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती थे। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर देश लौटे थे। खान की 95 साल की मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मौत हो गई थी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: