Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन नए नए गाने रिलीज हो रहे हैं। इन गानों को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर पुराने गानों की बात की जाए तो उनकी भी धूम देखने को मिल रही है। यूट्यूब पर भोजपुरी के कई पुराने गाने आज भी काफी लोकप्रिय हैं। इस लिस्ट में एक गाना ‘Gst केतना कटी’ (bhojpuri song gst ketna kati) भी शामिल है।
‘Gst केतना कटी’ गाने को इंदु सोनाली (indu sonali) और नीलकलम (nilkamal) ने मिलकर गया है। इस गाने का म्यूजिक दामोदर राओ ने दिया है। इस गाने को अबतक 2,148,908 व्यूज मिल चुके हैं।
खेसारी लाल यादव के गाने ‘पटना वाली गर्लफ्रेंड’ ने मचाई धूम! अलग अंदाज में दिखे खेसारी लाल
भोजपुरी गाना ‘Gst केतना कटी’ (bhojpuri song gst ketna kati)
‘Gst केतना कटी’ गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को फिल्माया गया आकाश बाबू (aakash babu) और तनु श्री (tanu shree) ने है। गाने में आकाश बाबू और तनु श्री का रोमांस देखने को मिल रहा है। ‘Gst केतना कटी’ गाने में आकाश बाबू और तनु श्री जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
Akshay Kumar Corona Positive: अक्षय कुमार को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती